मुलुंड में MVA ने निकाला मनपा के ख़िलाफ मोर्चा

नागरिकों के हक़ की लड़ाई जारी रखेगें-राकेश शेट्टी, कांग्रेस प्रवक्ता

मुंबई/संवाददाता।

महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दलों द्वारा उपनगर मुलुंड (पूर्व) स्थित टी-वार्ड में बुधवार को एक विशाल महाजनसभा का आयोजन किया गया। सभा का उद्देश्य था – पिछले पाँच दशकों से गव्हाणपाड़ा क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद करना।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश शंकर शेट्टी ने बताया कि स्थानीय नागरिकों को बिना उचित पुनर्वास के उनके घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बेदखल किया जा रहा है, जो पूरी तरह अमानवीय है। उन्होंने कहा कि “महाविकास आघाड़ी इन नागरिकों के साथ खड़ी है और तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक हर प्रभावित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।”

सभा में इशान यादव (अध्यक्ष, मुंबई कांग्रेस सेवा दल), सचिन यादव (एनएसयूआई), राजेश तोडवाल, राजू नाइक, संजय घरत, श्रीकृष्ण यादव, तथा अमित यादव (ब्लॉक अध्यक्ष) सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने राज्य सरकार से यह भी मांग की कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जाती, तब तक किसी भी प्रकार की जबरन कार्रवाई रोकी जाए।

इस अवसर पर संतोष घरत, सुरेश यादव, सुकुमार दास, अमित पुपाला, सोमी आर्या, धर्मेंद्र सोनी और आदित्य गीते सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया।

सभा का संचालन और समन्वय राकेश शंकर शेट्टी के नेतृत्व में किया गया।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo