मुंबई पुलिस ने 7.30 करोड़ के फर्जीवाड़े का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार

एनबीडी मुंबई,

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें आरोपियों ने नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर 7.30 करोड़ रुपये की प्रीमियम कारें खरीदीं। आरोपियों ने राज्य के बाहर स्थित व्यापारियों के जीएसटी नंबरों का इस्तेमाल किया और उनके नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों से लोन लिया।

इन कारों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर अन्य राज्यों में बेचा जाता था। गिरोह ने कारें बेचने के लिए दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के एजेंटों का इस्तेमाल किया। अब तक 16 वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिनकी संख्या 35 तक पहुंच सकती है।

पुलिस ने 1 बीएमडब्ल्यू ओपन टॉप कन्वर्टिबल, 8 फॉर्च्यूनर एसयूवी समेत कई कारें बरामद की हैं। गिरफ्तार सात आरोपियों में से चार का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस इस रैकेट में अन्य राज्यों में हुई कार चोरी से संबंधित कड़ियों की भी जांच कर रही है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo