मुलुंड उत्कल संस्था का हरिनाम संकीर्तन व महाप्रभु महाप्रसाद आयोजन संपन्न
एनबीडी संवाददाता मुलुंड,
मुलुंड उत्कल संस्था द्वारा भगवान जगन्नाथ का हरिनाम संकीर्तन अस्टप्रहरी धार्मिक अनुष्ठान का सफल आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन रविवार ब्राह्मनंडेश्वर मंदिर हॉल, इंदिरा नगर नं 2,ज. नेहरू रोड, मुलुंड में आयोजित हुआ।
भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का महा प्रसाद दिन भर भक्तों को वितरित किया गया।
आयोजकों में SEO नरसिंह डुब्बा सहित अन्य कमेटी मेम्बरों ने सभी भक्तों का स्वागत किया और आयोजन अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में उत्कल समाज सहित पूर्व सांसद मनोज कोटक, मुलुंड बीजेपी अध्यक्ष मनीष तिवारी, पत्रकार अविनाश पांडेय पत्रकार मनीष पाठक,समाजसेवी संतोष तिवारी आदि भक्त इस अवसर पर उपस्थित होकर पूजन, दर्शन एवं महाप्रसाद ग्रहण किया।