मुलुंड भाजपा प्रत्याशी मिहीर कोटेचा ने परिवार संघ किया मतदान…
एनबीडी संवाददाता,
आज महाराष्ट्र, झारखंड में विधनसभा चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव जारी है। महाराष्ट्र की बात करें तो करीब 2 घण्टे में 6.61% मतदान हुआ।
ईशान्य मुंबई लोकसभा के अंतर्गत मुलुंड विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मिहीर कोटेचा ने अपने परिवार संघ स्वप्ना नगरी बूथ पर वोट डाला। उसके बाद उन्होंने बूथ के टेबलों पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और फिर मुलुंड विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में निकल गए। मुलुंड विधानसभा के ईस्ट बूथों की बात करें तो वहाँ 10 बजे करीब 11% मतदान हुआ था।
आपको बता दें मिहीर कोटेचा ने जनता से अपील करते हुए कहा,की अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने घर से निकलकर मतदान करें। उन्होंने कहा हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि पहले मतदान फिर जलपान करें।
आपको बता दें मुंबई शहर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर लगभग 06.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे 8.31% मतदान मलबार हिल में हुआ जबकि वर्ली में सबसे कम 3.78% मतदान हुआ है. वहीं मुंबई उपनगर की 26 विधानसभा सीटों पर 5%से लेकर 10% तक वोटिंग हुई है. मुलुंड विधानसभा में सबसे अधिक 10.71% वोटिंग हुई है. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, चीफ सेक्रेटरी सुजाता सौनिक, मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी, अश्विनी जोशी, सेलिब्रिटी सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वोट डाले। महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सीटों पर कल 4136 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 2019 विधानसभा के अपेक्षा इस बार करीब 28% मतदारों की संख्या में वृद्धि हुई है।