मुलुंड में मेगा मुफ्तआरोग्य, शस्त्र क्रिया एवं रक्तदान शिविर

मुंबई – आर आर एजुकेशनल ट्रस्ट एवं मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंबई के पूर्व महापौर आर. आर. सिंह की पुण्यतिथि पर शनिवार दिनांक 8.2.2025 को प्रातः 10बजे से दोपहर 3बजे तक मुफ्त आरोग्य चेकअप एवं शस्त्र क्रिया शिविर का आयोजन वेदांत सेंट्रल हॉस्पिटल, घाटकोपर के सहयोग से आर आर सभागृह, आर. आर. एजुकेशनल ट्रस्ट मार्ग, म्हाडा,मुलुंड (पूर्व ) पर किया गया है l
आयोजक डॉ. आर. आर. सिंह ने बतलाया है कि इस शिविर में ब्लड टेस्ट, बी. पी., ह्रदय रोग,अस्थमा, नेत्र जाँच, दंत चिकित्सा,फिजियोथेरेपी, रक्तदान शिविर का प्रबंधन किया गया है l
इस शिविर में जाँच कर शरीर के किसी भी अंग में हुये रोग का मुफ्त ऑपरेशन (शस्त्र क्रिया ) जैसे एंजिप्लास्टी, ओपन हार्ट, मूतखडा,
मोतियाबिंद, अपेन्डिक्स, गुड़घा ट्रांसप्लांट, महिला आजार शस्त्रक्रिया.
वेदांत सेंट्रल हॉस्पिटल, घाटकोपर पर किया जायेगा l
रक्तदान शिविर रोटरी क्लब ऑफ़ होरा हॉरायज़न एंड हिल्स, ठाणे के सहयोग से संपन्न होगा l
आयोजक डॉ आर आर सिंह, सौ. माधुरी बेलोसे एवं मोहनलाल राज द्वारा सभी लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है l

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo