मुलुंड में 23 मार्च को होली मिलन समारोह की तैयारी को लेकर संस्था की बैठक सम्पन्न

समाज की भागीदारी से बनेगा आयोजन ऐतिहासिक

एनबीडी मुलुंड,

हिंदी सामाजिक संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संस्था के अध्यक्ष अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें आयोजन समिति और संस्था के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आगामी 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

संस्था के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि,”हिंदी सामाजिक संस्था का उद्देश्य समाज को एक मंच पर लाकर उनकी एकता को मजबूत करना है। यह आयोजन हिंदी भाषी समाज की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का प्रयास है। हम सबको मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाना है।”

संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा, समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। यह आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से सबको मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है, ताकि समाज में प्रेम, भाईचारे और सद्भाव का संदेश जाए।”

बैठक में मौजूद  अयोजन समिति ने तैयारियों को लेकर बात रखी । इस बैठक में एड. संतोष दुबे, मनीष तिवारी, विजय सिंह, अनिल शुक्ला, आर.डी. यादव,मनीष पाठक, संजय शर्मा, अमित पाल, सौरभ गुप्ता और अखिलेश सिंह सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित  रहकर अपने विचार रखें । 

इसी कड़ी में  निवेदक और कार्यवाहक समिति  के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे और आयोजन की जिम्मेदारियों को एकदूसरे को सौंपा । जिसमें राजेश गुप्ता, गुलाब दुबे, दयाशंकर सिंह, विजय प्रताप सिंह,डॉ आर एम पाल,आर के मिश्रा, लाल बहादुर यादव,राजकुमार निषाद, उमेश मिश्रा, बाबुल दुबे,दिवाकर तिवारी, मनोज सिंह,प्रवीण झा,प्रिंस जैसवाल,कविता सिंह, कविता पाल आदि महानंद सिंह, दिनेश पाल,शेषनाथ जैसवार,रमेश सी यादव,आरबी गुप्ता,अमित गुप्ता,विजय जैसवाल, एड.आंनद शुक्ला, नरेंद्र दुबे,कमलेश दुबे,प्रवेश सिंह,अमन,अभिमन्यु कुशवाहा,विजय प्रकाश सिंह,रीतेश यादव,पीयूष दुबे, ओम तिवारी, सिद्धार्थ (अप्पू)जैसवाल,विनोद द्विवेदी, मनीष शाहू, सर्वेश पांडेय, संतोष सोनार, मन्नू तिवारी,सुनील उपाध्याय, प्रमोद यादव, सुजीत यादव,निलेश तिवारी, हजारी सिंह, शशिकांत यादव आदि ने अपने कार्य की भूमिका निभाने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम को भव्य बनाने की योजना

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में समाज के प्रमुख कलाकारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में सुनीत गौतम (सोजगामापा रंग पुरवईया के विजेता), दीपक सुहाना स्टार नाइट (छोटका खेसारी), प्रियंका मिश्रा (सुप्रसिद्ध गायिका) और सुशील मिश्रा मासूम (सुप्रसिद्ध गायक) की विशेष प्रस्तुति रहेगी।

समाज की भागीदारी से बनेगा आयोजन ऐतिहासिक

समाज के लिए एक मजबूत एकजुट समाज, सशक्त समाज के संकल्प के  साथ लोगों ने एक साथ “एक रहेंगे, साथ रहेंगे” के नारे के साथ संस्था समाज की एकता और प्रगति के लिए कृतसंकल्प रहने का संकल लिया है।

संस्था के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता और भाईचारे को मजबूत करें।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo