श्री रामलीला उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न , रामलीला मंचन की तैयारियों पर हुआ मंथन

एनबीडी मुंबई,

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसी कड़ी में श्री रामलीला उत्सव समिति, पार्कसाइट द्वारा आगामी 22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर 27 जुलाई, रविवार को घाटकोपर वेस्ट के अमृतनगर स्थित सागर पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल ने की। इस दौरान रामलीला मंचन से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में प्रमुख रूप से समिति के सचिव दिवाकर मिश्र, पदाधिकारी श्रीनाथ पांडेय, बाबुलनाथ तिवारी, विशेष कार्यकारी अधिकारी आदेश कुमार मिश्र, अरविंद शुक्ल, सर्वदेव पांडेय, विमलेश मिश्र, राजन सिंह, बृजेश शुक्ल, अवधेश तिवारी, ब्रह्मदेव दुबे, राजेश सिंह, रामतीरथ शर्मा, प्रेम तिवारी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

सभी ने रामलीला के माध्यम से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जागरूकता फैलाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo