एनबीडी पट्टी,
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में पट्टी विधानसभा के उड़ैयाडीह रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन नए सदस्यों के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी से पार्टी की नीतियों एवं माननीय राजा भैया के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
ये लोग हुए पार्टी में शामिल

जनसत्ता दल के प्रति आस्था जताते हुए ग्राम अतरौरा मीरपुर के अनिल सिंह, ग्राम प्रधान जियालाल निषाद, संदीप कुमार गौतम, रामकुमार निषाद, उदय राज निषाद, एवं रामबली चौरसिया सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता
इस दौरान कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी, जिला सचिव आजाद विक्रम एवं वरिष्ठ नेता राम सजीवन तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पट्टी विधानसभा में दिनेश तिवारी के नेतृत्व में लगातार लोग जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ रहे हैं, जिससे क्षेत्र में पार्टी की पकड़ और मजबूत होती जा रही है।