एनबीडी मुंबई,
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मुंबई अंचल में आयोजित मंत्र दीक्षा महोत्सव में 9 वर्ष की आयु के 350 से अधिक बच्चों ने मंत्र दीक्षा ग्रहण कर आध्यात्मिक पथ पर प्रथम पग रखा। कार्यक्रम में कुल 707 बच्चों ने अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
यह आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें मुंबई अंचल की 65 ज्ञानशालाओं के प्रशिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। दीक्षा कार्यक्रम के दौरान कांदिवली, ठाणे, भायंदर, घाटकोपर एवं दक्षिण मुंबई जैसे क्षेत्रों में स्थानीय उपासक वर्ग द्वारा मंत्र दीक्षा संपन्न करवाई गई।
मुनिश्री कुलदीप कुमार जी, मुनिश्री अनंत कुमार जी तथा शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी, साध्वी श्री कंचन प्रभाजी एवं साध्वी श्री शिवमाला जी जैसे परम श्रद्धेय संत-साध्वियों के सान्निध्य में कार्यक्रम को आध्यात्मिक उन्नयन की दिशा मिली।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा “नमस्कार महामंत्र”, “पैकेट फूड की हानियाँ” जैसे विषयों पर रोचक और जागरूकता बढ़ाने वाली प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम में मुंबई की विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और ज्ञानशाला के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में आंचलिक संयोजिका श्रीमती राजश्री कच्छारा, सह-संयोजिका श्रीमती अंजु चौधरी एवं विभागीय संयोजिका श्रीमती चंचल परमार ने बच्चों, प्रशिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के समर्पण की सराहना करते हुए ज्ञानशाला की आगामी गतिविधियों की जानकारी भी साझा की।
पूरे मुंबई अंचल में एक साथ आयोजित यह मंत्र दीक्षा कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद की निष्ठा, संगठनात्मक क्षमता और अध्यात्म की सेवा भावना का सशक्त उदाहरण बना, जिसे सभी क्षेत्रों में हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव से संपन्न किया गया।