महाशिवरात्रि 2025: देशभर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब, 12 ज्योतिर्लिंगों पर विशेष आयोजन

एनबीडी खास,

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही मंदिरों में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और विशेष पूजन का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु बेलपत्र, दूध, गंगाजल और धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

देश के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों पर भी विशेष आयोजन किए गए हैं, जहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। इन पवित्र स्थलों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के पुजारी दिनेश त्रिपाठी ने कहा यहां महाकाल भगवान के एक झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमडा है । यह भीड और भी अधिक बढ़ने वाली है लेकिन मंदिर कमेटी ने भक्तों को सुगमता से दर्शन कराने की पूरी तैयारी कर रखी है ।

वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई, जहां विशेष रुद्राभिषेक और महाआरती का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों पर भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। यहां विशेष पूजा और अभिषेक के माध्यम से श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की कृपा प्राप्त की। भीमाशंकर मंदिर के सेवादार उमेश महाराज ने बताया यहाँ भक्तों की भीड़ कम होने की नाम नहीं ले रही है । मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ़ से भक्तों को भीमाशंकर महराज के दर्शन कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रखी है ।

तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन हुए, जहां भक्तों ने समुद्र स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा की।

फीचर फोटो

गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पर भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़ और विशेष आयोजनों ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo