एनबीडी बोरीवली,
आगामी 26 फरवरी 2025 (बुधवार, महा शिवरात्रि) को बोरीवली विधानसभा क्षेत्र में “महाकुंभ विराट कलश महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव वैष्णवाचार्य गोस्वामी श्री 108 श्री व्रजप्रियजी मुरलीधरजी महाराजश्री (छोटे बाबाश्री) के प्रेरणास्रोत से संपन्न होगा।
इस आयोजन के तहत प्रयागराज की त्रिवेणी संगम का पवित्र जल लाकर वेदिक मंत्रोच्चार के साथ स्नान और आचमन कराया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य संपूर्ण सनातन समाज को आध्यात्मिक लाभ पहुंचाना है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
• “कलश यात्रा” सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जिसका प्रारंभ McDonald’s (मैकडोनाल्ड्स) से होगा।
• “स्नान – आचमन” सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कोरा केंद्र, ग्राउंड नं. 5 में आयोजित होगा।
इस महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व स्थानीय विधायक संजय उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।