शिव महापुराण सुनने से पापों से छुटकारा मिलता है–सुमित कृष्ण महाराज

एनबीडी मुंबई,

शिव महापुराण सुनने से जाने-अनजाने या जानबूझकर किए पापों से छुटकारा मिलता है. सनातन फाउंडेशन दहिसर द्वारा भाटला देवी मंदिर,भरुचा रोड में आयोजित शिव महापुराण कथा में बोलते हुए सुप्रसिद्ध कथा व्यास सुमित कृष्ण महाराज ने उपरोक्त बातें कही। 25 फरवरी से आयोजित कथा का समापन 7 मार्च को होगा।

प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित कथा में भारी संख्या में शिव भक्त पधार रहे हैं। अब तक यहां पहुंच कर कथा का रसपान करने वाले प्रमुख लोगों में विधायक संजय उपाध्याय, विधायक प्रवीण दरेकर, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा , प्रकाश दरेकर , उद्योगपति रामजी भरवाड़, गणेश खनकर, मोती भाई देसाई मंगेश पंगारे, समाजसेवी अभय चौबे आदि का समावेश है।

आयोजन समिति की तरफ से गीतेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, शिवम मिश्रा, देवेश तिवारी, संजय मिश्रा, प्रमोद दुबे, जिग्नेश चौबे, राजेश शुक्ला आदि सुंदर व्यवस्था कार्य में लगे हुए हैं।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo