एनबीडी जौनपुर,
राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक तथा सिंगरामऊ रियासत के युवराज कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा का जन्मदिन आज धूमधाम के साथ मनाया गया। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे, समाजसेवी सुरेशचंद्र तिवारी, प्यारे मोहन मिश्रा, सुभाष चंद्र मिश्रा, शुभम विश्वास,प्रिंस मोदनवाल, अखिलेश निगम, ऋषि मोदनवाल, अंशु चौहान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। अत्यंत विनम्र, शालीन, उदार तथा आकर्षक व्यक्तित्व के धनी शिव बाबा युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं।
शिव बाबा ने जन्मदिन पर दिए गए सम्मान के लिए समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह तथा समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, विधायक रमेश सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रिंसू सिंह, पूर्व विधायक बाबा दुबे, भाजपा नेता अखिल मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, पत्रकार डॉ मंगलेश्वर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य नाटे सिंह समेत अनेक लोगों ने शिव बाबा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की
