Kunal Kamra booked under FIR, refuses to apologize

Kunal Kamra booked under FIR, refuses to apologize

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने वाले एक वीडियो के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी, जहां कामरा का शो रिकॉर्ड किया गया था। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

पुलिस जांच में सहयोग करेंगे कुणाल कामरा

सोमवार को MIDC पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने फोन पर कुणाल कामरा से संपर्क किया। कामरा ने बताया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन फिलहाल मुंबई से बाहर हैं। पुलिस ने अभी तक उन्हें कोई आधिकारिक पेशी की तारीख नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार, कामरा ने स्पष्ट किया कि वह माफी नहीं मांगेंगे, लेकिन कानूनी प्रक्रिया और अदालत के आदेशों का पालन करेंगे।

शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी केस, तोड़फोड़ में 12 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा पर मानहानि का केस दर्ज किया है। वहीं, हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है। रविवार रात बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो के बाहर प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें ₹15,000 के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने कामरा के बैंक खाते और कॉल डिटेल्स की जांच कराने की बात कही है।

मुख्यमंत्री और शिवसेना नेताओं की चेतावनी

इस विवाद के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा से माफी मांगने को कहा है। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने धमकी दी कि अगर दो दिनों के भीतर माफी नहीं मांगी, तो कामरा को सड़कों पर घूमने नहीं दिया जाएगा। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कामरा को महाराष्ट्र में खुलकर घूमने नहीं दिया जाएगा और उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया जाएगा। BJP विधायक राम कदम ने दावा किया कि कामरा किसी के इशारे पर शिंदे को निशाना बना रहे हैं और चेतावनी दी कि जहां भी कामरा मिलेंगे, उनका चेहरा काला कर दिया जाएगा।

विपक्ष और उद्धव गुट का समर्थन

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में कहा था कि लोकतंत्र में आलोचना आवश्यक है, लेकिन उनके सहयोगी इसका पालन नहीं कर रहे। उद्धव ठाकरे ने भी कामरा का समर्थन करते हुए कहा, “कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ अपने विचार रखे हैं और जनता की आवाज उठाई है।”

AAP की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने ट्वीट किया, “हम कुणाल कामरा का पूरा समर्थन करते हैं। देवेंद्र फडणवीस, आप गृह मंत्री के रूप में पूरी तरह विफल हो चुके हैं।” कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “जहां एक साधारण गैर-संज्ञेय अपराध भी नहीं बनता, वहां एफआईआर दर्ज कर दी गई। सरकार को एक सूची जारी करनी चाहिए कि किन शब्दों का इस्तेमाल सरकार की आलोचना के लिए किया जा सकता है।”

हैबिटेट स्टूडियो अस्थायी रूप से बंद

इस विवाद के बाद मुंबई के प्रसिद्ध परफॉर्मेंस और इवेंट वेन्यू ‘हैबिटेट स्टूडियो’ ने अस्थायी रूप से अपना संचालन बंद करने की घोषणा की है। स्टूडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “हम हाल ही में हुई तोड़फोड़ से बेहद आहत और चिंतित हैं। कलाकार अपनी राय के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन हर बार हमें निशाना बनाया जाता है, मानो हम कलाकारों के लिए एक प्रॉक्सी बन गए हैं।”

स्टूडियो ने आगे कहा कि जब तक वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अपनी सुरक्षा के बीच संतुलन नहीं बना लेते, तब तक वे बंद रहेंगे। गौरतलब है कि यही स्टूडियो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो की रिकॉर्डिंग का भी केंद्र था, जिससे पिछले महीने भी बड़ा विवाद खड़ा हुआ था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo