मेले मे दिखा कोंकण प्रांत की झलक
एनबीडी संवाददाता मुलुंड,
मुलुंड ईस्ट में 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक कोकण महोत्सव का आयोजन किया गया है। भाजपा पूर्व नगर सेवक प्रकाश गंगाधरे द्वारा आयोजित इस महोत्सव में महाराष्ट्र के कोकण प्रांत की झलक दिख रही है। इस आयोजन में कोकण के नाना प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है। इसके अलावा हस्तकला वह छोटे-छोटे व्यवसाय महिला बजटगट द्वारा बनाए गए सामानों का स्टाल लगा है। जहां पर आपको कोकण की सुंदरता देखने को मिल जाती है।
पूर्व नगर सेवक गंगाधरे का कहना है हम कोकण महोत्सव के माध्यम से मुलुंडकरों को कोकण के उत्सव के बारे में बताने का प्रयास कर रहें हैं। हमनें कोकणी संस्कृति सभ्यता की झलक दिखाने का प्रयास किया हें । हम मराठी सहित सभी प्रांत के लोगों को इस उत्सव में सादर आमंत्रित करते हैं। जिससे वे कोंकणी कल्चर से रूबरू होकर वहाँ की झलक को यहां देख सके।
इस आयोजन में पत्रकार अनिल शुक्ला, पत्रकार अविनाश पांडेय, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली,अधिवक्ता संतोष दुबे ,अधिवक्ता सत्यम दुबे सहित बड़ी संख्या नेता , प्रसासनिक अधिकारी, बीजनेसमैन सहित बड़ी संख्या हर क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज करवा रहें हैं।