एनबीडी मुंबई ,
युवा ब्रिगेड असोसिएशन द्वारा पिछले 50 वर्षो से उत्तर भारतीय महिलाओं हेतु ज्यूतिया (जीवित पुत्रिका व्रत) पूजन समारोह काआयोजन स्व.रामकृपाल सिंह प्रांगण, भान बाई निवास, गोकुल हॉस्पिटल के सामने,म.गाँधी रोड़,मुलुंड प. पर किया जा रहा है l
इस वर्ष भी रविवार दिनांक 14.9.2025 शाम 4बजे से 8 बजे तक उपरोक्त स्थान पर ज्यूतिया पूजन समारोह का आयोजन किया गया है l
डॉ. सचिन सिंह – अध्यक्ष युवा ब्रिगेड ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है l