एनबीडी मुंबई,
युवा ब्रिगेड असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सचिन सिंह के द्वारा स्व. शेठ रामकृपाल सिंह के
प्रांगण में, मुलुंड प. पर लगातार 50वें वर्ष जिउतिया (जीवित पुत्रिका व्रत )पूजन समारोह आयोजित किया गया l
बारिश की वजह से पूजन करने आयी श्रद्धालु महिलाओ हेतु पंडाल, टेबल, कुर्सी, लाइट की व्यवस्था युवा ब्रिगेड द्वारा किया गया l इस अवसर पर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक सैंकड़ो
महिलाओं ने अपने पुत्रो की दीर्घायु, संकट तथा रोग मुक्त उत्तम स्वास्थ्य हेतु जिउतिया माँ का निराजल व्रत रखकर पूजन किया l
इस अवसर पर इस आयोजन को प्रारम्भ करने वाली 90 वर्षीय महिला श्रीमती बबना देवी सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद
प्रदान किया l श्रीमती जयबाला सिंह,बासमती सिंह,आरती सिंह, साधना सिंह,विभा सिंह, अनीता सिंह,हेमलता सिंह,उर्वशी सिंह, नीतू सिंह ने सभी की अगवानी की l
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, श्रीराम सिंह, महानन्द सिंह,राकेश मिश्रा, दयाशंकर पाल,रमेश सिंह,मोहित
सिंह,विनोद सिंह,भोला सिंह,
नवीन सिंह, रवि बरनवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l और सहयोग प्रदान किया l