IPL की धमाकेदार वापसी तय,17 मई से फिर शुरू होंगे मुकाबले, 3 जून को फाइनल

एनबीडी स्पोर्ट,

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों की आधिकारिक रूप से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट का रोमांच अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने इस बार के बचे हुए मैचों के लिए मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ को मेजबान शहर के रूप में चुना है।

प्लेऑफ की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है – पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर 1 जून को होगा। इसके बाद 3 जून को IPL 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कोरोना या अन्य किसी कारणवश स्थगित हुए मुकाबलों के बाद एक बार फिर IPL का रोमांच पूरे शबाब पर लौटने वाला है। फ्रेंचाइजियों ने दोबारा तैयारियां शुरू कर दी हैं और खिलाड़ी फॉर्म में लौटने को बेताब हैं।

क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं है – तैयार हो जाइए चौकों-छक्कों और सांसें थाम देने वाले मुकाबलों की नई सीरीज़ के लिए!

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo