प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में बज रहा भारत का डंका : एसएम खान

एनबीडी मुंबई,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे देश में चल रहे सेवा पखवाड़ा के बीच आज सत्यवादी संस्था NGO के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बीजेपी महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एसएम खान की तरफ से वर्सोवा विधानसभा के आनंद नगर वार्ड क्रमांक 61 में स्थित भाजपा कार्यालय के सामने चश्मा वितरण, हार्ट चेकअप, अस्थमा चेकअप, डायबिटीज चेकअप जैसी अनेक बीमारियों का मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में हरियाणा के राज्य मंत्री तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन, उत्तर पश्चिम जिलाध्यक्ष ज्ञान मूर्ति शर्मा तथा मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान के हाथों सैकड़ो लोगों को चश्मा दिया गया ।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय पाठक वर्सोवा मंडल अध्यक्ष स्नेहित नागा, संजय साहनी, रितेश यादव, राजेंद्र कुमार दुबे, पंकज शर्मा, सैयद आरिफ हयात, सुमित ,राजीव चौहान ,सुनील दुबे, सायरा शेख, सरिता ढागे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। । एसएम खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। विश्व के ताकतवर देशों में भारत का नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मसम्मान और आत्मनिर्भर के साथ खड़ा है। वह दिन दूर नहीं हमारे देश की बनी चीजें विश्व बाजार में छा जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo