महाराष्ट्र शासन के पुस्तकालय का मुलुंड पश्चिम में उद्घाटन समारोह

उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग तथा महाराष्ट्र राज्य पुस्तकालय संचालनालय द्वारा संयुक्त रूप से पी. के. रोड, मुलुंड (पश्चिम) में आयोजित ‘ग्रंथोस्तव’ कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा मुंबई उपनगर जिले के पालकमंत्री आदरणीय ऍड. आशिष शेलार साहेब के शुभ हाथों से सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रकाश गंगाधरे को समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, विभिन्न पुस्तक स्टॉलों पर जाकर उत्कृष्ट साहित्य का आनंद लेने का अवसर भी मिला। पुस्तक प्रेमियों को पुस्तकों की आनंदमयी दुनिया में ले जाने वाला यह ‘ग्रंथोस्तव’ निश्चित रूप से ज्ञान प्रेमियों के लिए एक विशेष पर्व माना जाएगा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo