एनबीडी मुलुंड,
मुलुंड कॉलोनी, सिद्धार्थ पथ स्थित सनातन धाम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम कर कष्ट भंजन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन पंडित विशाल जोशी महाराज (सुप्रसिद्ध भागवत कथाकार ) द्वारा संपन्न हुआ l
इस त्रिदिवसीय आयोजन में देवता पूजन, जल यात्रा, शोभा यात्रा,शिखर पूजा, प्राण प्रतिष्ठा,हवन महाप्रसाद, भंडारा के साथ पूर्णाहुति की गयी l जिसमें 3 हजार लोगों ने दर्शन, पूजन, महाआरती एवं महाप्रसाद ग्रहण किया l
यह हनुमान मूर्ति गुजरात के सुप्रसिद्ध सारंगपुर के कष्ट भंजन हनुमान मंदिर की प्रति मूर्ति है l
प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समाजसेवी तरुण अमेसर एवं कैलाश अमेसर एवं नवीन भाई ने किया l