कांग्रेस सहित मविआ के सभी दलों ने आंदोलन में लिया भाग…
मुंबई संवाददाता,
विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एकबार फिर ईवीएम मशीन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मुलुड़ विधानसभा में कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शंकर शेट्टी ने 155- मुलुंड विधानसभा मतदारसंघ में महाविकास आघाडी कार्यकताओं के साथ आंदोलन किया। राकेश के मार्गदर्शन में मुलुंड के न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता बल्कि रहिवासीयों ने भी ईव्हीएम पर प्रतिबंध हेतू मुलुंड रेल्वे स्टेशन (पूर्व) के परिसर में एक दिवसीय भूख हडताल में सम्मलित हुए।
आपको बतादें की विपक्ष लगातार वैलेट पेपर से सभी चुनाव को संपन्न करवाने की चुनाव अधिकारी से मांग कर रहे हैं। इस भूख हडताल में सामान्य जनता को सम्मिलित करने के हेतू स्वाक्षरी अभियान भी चलाया गया।
कॉंग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी मीडिया से कहा, भारतीय जनता पार्टी कि हिटलरवादी विचारधारा के साथ मनमाने ढंग चुनाव करवाया जा रहा है। देश का कोई भी चुनाव यदि ईव्हीएम प्रणाली के माध्यम से करवाना गलत है। बीजेपी द्वारा लोकतंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। हमने देश मे हो रहे ईवीएम द्वारा असंवैधानिक तरीके के चुनाव का अवलोकन करके गलत तरीके से चुनाव लड़ने के साजिश को बेनकाब करने हेतु भूख हडताल का आयोजन किया था। देश में वैलेट पेपर द्वारा चुनाव करवाने की सुविधा जब तक नहीं हो जाएगी तब तक हम इस तरह के और भी आंदोलन आगे करते रहेंगे।