एनबीडी मुंबई,
जय मल्हार कुश्ती उत्सव मंडल, जय हनुमान व्यायाम शाला एवं मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार 56वें वर्ष, भाईदूज के पावन पर्व पर कुश्तीयों का विराट दंगल गुरुवार दिनांक 23.10.2025 को शिवाजी चौक मैदान, गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, मुलुंड कॉलोनी पर सायं 5 बजे से आयोजित किया गया है l
इस प्रतियोगिता की शुरुआत
(संस्थापक)मुंबई के पूर्व महापौर आर. आर. सिंह ने किया था l
मुकाबला का शुभारम्भ डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह (महासचिव-मुंबई कांग्रेस) करेंगे l
प्रमुख अतिथि के रूप में केतन शाह(अध्यक्ष-ई.मु.जिला कांग्रेस), सन्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी.के.तिवारी, गोविन्द सिंह, राकेश शेट्टी, कुमार नायर,डॉ. बाबूलाल सिंह,राजेश इंगले उपस्थित रहेंगे l
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतीक धरमशी, संजय माली,संतोष विश्वकर्मा, विट्ठल सातपुते, शहाजी दिवेकर, भरत पटेल, प्रसन्ना टाथरे,डॉ. सचिन सिंह, प्रभाकर कांबले, अनिल झोलेकर उपस्थित रहेंगे l
आयोजक राजेंद्र उठवाल, मोहनलाल राज, ने सभी कुश्ती प्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थित रह कर नामचीन पहलवानों की कुश्ती देखने का
अनुरोध किया है l