कल्याण रेप-मर्डर कांड की खौफनाक कहानी, पति ने की हत्या,

कल्याण रेप-मर्डर कांड की खौफनाक कहानी, पति ने की हत्या, पत्नी ने साफ किए खून के धब्बे

Kalyan Rape-Murder Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक 12-13 साल की बच्ची का अपहरण कर उसका रेप किया गया और फिर हत्या कर शव फेंक दिया गया. इस जघन्य हत्याकांड से लोगों में रोष व्याप्त है और लगातार दोषियों के बदलापुर केस की तरह एनकाउंटर या फांसी की मांग उठ रही है.

विट्ठलवाड़ी और कल्याण में इस दर्दनाक घटना के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। उन्होंने बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द न्याय दिलाने की अपील की। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए कठोर कार्रवाई जरूरी है

मुंबई से सटे ठाणे के कल्याण में नाबालिग के अपहरण रेप और हत्या की सनसनीखेज वारदात से लोगों में गुस्सा दिख रहा है. इस दौरान बुधवार (25 दिसंबर) को इलाके में पूरे दिन तनाव रहा और पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई. स्थानीय लोगों ने विरोध मार्च भी निकाला है.

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
सोमवार (23 दिसंबर) की दोपहर 12.00 बजे के करीब कल्याण कोळसेवाडी इलाके में एक 13 साल की बच्ची अपने घर से कुछ खाने के लिए पैसे लेकर बाहर निकली थी. काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई तो परिजन चिंता में आ गए. इसके बाद बच्ची की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला.

पुलिस से मदद मांगने के बाद जांच शुरू हुई. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद मंगलवार की सुबह कल्याण के भिवंडी बापगांव के पास एक कब्रिस्तान के नजदीक बच्ची की लाश मिली. प्राथमिक तौर पर सामने आया कि बच्ची से रेप के बाद उसका मर्डर किया गया है.

यह खबर बाहर आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. बदलापुर कांड के बाद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं, जिसकी वजह से लोगों में पहले से गुस्सा था. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और मंगलवार को ही एक आरोपी को पकड़ लिया गया. एक अन्य मुख्य आरोपी विशाल गवली को भी अरेस्ट किया गया था. इस मामले की जांच के लिए 6 टीमें बनाई गई थीं.

खून के धब्बे किए साफ
पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोप विशाल गवली से पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह बच्ची को शाम करीब 5.30 बजे अपने घर लेकर आया था. तब पत्नी घर पर नहीं थी. यहां उसने बच्ची से रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पत्नी जब घर आई तो उसने ये सारी बात उसे बताई. पहले तो वह भी सन्न रह गई, लेकिन फिर पति को बचाने के लिए उसने बच्ची के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.

इसके बाद आरोपी विशाल और साक्षी ने रात 8.00-8.30 बजे दोस्त का ऑटो रिक्शा बुलाया और शव को उसमें रख कर बाहर ले गए. कब्रिस्तान के पास आकर उन्होंने बच्ची की लाश को फेंक दिया, फिर घर जाकर खून के सभी धब्बे साफ कर दिए.

विशाल गवली की हो चुकी हैं तीन शादियां
कल्याण रेप केस के मुख्य आरोपी विशाल गवली अपनी पत्नी के साथ उसके मायके बुलढाना के शेगाव में छुपा हुआ था. अपना लुक बदलने के लिए उसने सैलून जाकर दाढ़ी आदि बनवाई. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है. अगवा करने के लिए एक ऑटो का इस्तेमाल हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, विशाल गवली की 3 शादियां हुई हैं.

आरोपी विशाल गवली की मानसिक प्रवृत्ति की वजह से दो पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी हैं. इसके बाद उसने तीसरी शादी की. रेप और मर्डर की वारदात के बाद उसने अपनी तीसरी पत्नी को वारदात में शामिल कर लिया और शव को छुपाने में मदद ली. विशाल गवली की आरोपी पत्नी साक्षी गवली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब मामले में आगे की जांच जारी है.

इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद कमिश्नर से बात कर के मामले को फास्ट ट्रैक करने और दोषियों को फांसी तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo