गृह रक्षा Home Defense एवं नागरिक सुरक्षा Civil Defense का स्थापना दिवस: लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर जागरूकता अभियान

home defense and Civil Defense Foundation Day: Awareness Campaign at Polytechnic Chauraha, Lucknow

गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा Home Defense and Civil Defense का स्थापना दिवस: लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर जागरूकता अभियान

6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर मनाया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा दल ने सड़क सुरक्षा, अपराध रोकथाम और सतर्क रहने के महत्व को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने “सड़क पर सुरक्षित चलें,” “दुर्घटनाओं से बचें,” और “पुलिस के साथ सहयोग करें” जैसे संदेशों वाले पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, सतर्क रहने और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित करना था।

home defense and Civil Defense Foundation Day: Awareness Campaign at Polytechnic Chauraha, Lucknow

लखनऊ के व्यस्त पॉलिटेक्निक चौराहे पर आयोजित इस जागरूकता अभियान ने राहगीरों और वाहन चालकों का ध्यान आकर्षित किया। लोगों को यह संदेश दिया गया कि कैसे छोटी-छोटी सतर्कताएं बड़े हादसों को टाल सकती हैं और समाज को अधिक सुरक्षित बना सकती हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए जुड़े रहें https://www.instagram.com/nbtnewslucknow/

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo