एनबीडी मुलुंड,
हरजु गरजु संघ एवं युवा ब्रिगेड एसोसिएशन के तत्वावधान में “होली हुड़दंग” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शुक्रवार, दिनांक 14 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भान बाई निवास, गोकुल हॉस्पिटल के सामने, महात्मा गांधी रोड, मुलुंड (पश्चिम) में संपन्न होगा।
इस रंगारंग कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक नरेंद्र भारती एवं उनकी टीम अपनी सुरीली आवाज़ में होली गीतों और लोकगीतों से सभी का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
आयोजक डॉ. बाबूलाल सिंह एवं डॉ. सचिन सिंह ने सभी से अनुरोध किया है कि इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाएं, गले मिलें और होली एवं भोजपुरी गीतों का आनंद लें।
आइए, मिलकर रंगों के इस उत्सव को यादगार बनाएं!