बांद्रा में रक्षामंत्री Defense Minister की अगुवाई में हिंदीभाषी प्रबुद्धवर्ग चर्चा सत्र सम्पन्न.

Hindi speaking intelligentsia discussion session concluded in Bandra under the leadership of Defense Minister.

हिंदी भाषी intelligentsia discussion session concluded in Bandra under the leadership of Defense Minister.

एनबीडी संवाददाता,

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के साथ मुंबई के प्रबुद्ध हिंदी भाषी वर्ग के साथ परिश्रम के तत्वावधान में चर्चा सत्र का आयोजन बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) स्थित होटल सोफीटेल में किया गया।
भाजपा के नेता एवं पूर्व गृहराज्य मंत्री श्री कृपाशंकर सिंह जी तथा अड़. अखिलेश चौबे जी एवं परिश्रम संस्था के संयोजन में आयोजित परिचर्चा में बड़ी संख्या में हिंदी भाषी समाज के लोगों ने भाग लिया । इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी बीजेपी तमाम कार्यकताओं का मिलन भी हुआ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने लोगो को संम्बोधित किया। जौनपुर,बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा ने भी अपनी बात रखी।Hindi speaking intelligentsia discussion session concluded in Bandra under the leadership of Defense Minister.

भाजपा कार्यकर्ता कृपाशंकर पांडे ने कहा यह मेरे लिए एक अद्भुत क्षण था जब मुझे देश के रक्षा मंत्री से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ वह मार्गदर्शन मिला उन्होंने इस अवसर पर हम सबको संगठन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कैसे करें उसके बारे में गुर सिखाएं ।

Hindi speaking intelligentsia discussion session concluded in Bandra under the leadership of Defense Minister.

इस अवसर पर शिक्षा जगत के लल्लन तिवारी, विधान परिषद सदस्य राजहंस सिंह, सिंगरामऊ राजघराने से जय बाबा,विजय सिंह,अखिलेश सिंह, आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

हिंदी में ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें सिर्फ NAVBHARAT DARPAN पर!

NAVBHARAT DARPAN आपकी सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां आपको देश-दुनिया की खबरें, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, खेल जगत और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की ताज़ा जानकारी सबसे पहले मिलती है।

हमारे साथ जुड़े रहें और हर पल के अपडेट्स के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें: NavBharat Darpan,
साथ ही इंस्टाग्राम पर भी जुड़ें: navbharatdarpan1

आपकी पसंदीदा खबरों के लिए हमेशा हमारे साथ रहें! 🌟

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *