महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाना गौरवपूर्ण : कृपाशंकर सिंह

एनबीडी मुंबई,

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा कर दी गई है। तमिलनाडु का मोदी कहे जाने वाले सीपी राधाकृष्णन ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में आरएसएस जॉइन किया था। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात है कि यहां के राज्यपाल को देश के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में प्रत्याशी घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी उनके नाम पर सहमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 19 हजार किलोमीटर की रथ यात्रा करने वाले सीपी राधाकृष्णन ने टीवी के उन्मूलन की दिशा में अभूतपूर्व काम किया। ऐसे व्यक्ति का उपराष्ट्रपति बनाना देश के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण होगा। उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंह, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाजपा नेता एडवोकेट अखिलेश चौबे समेत अनेक भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo