कांजुरमार्ग जनसेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
एनबीडी कांजुरमार्ग,
कांजुरमार्ग जनसेवा प्रतिष्ठान (रजि.) द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम दिनांक 12 अप्रैल 2025 को भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव से परिपूर्ण वातावरण में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमानजी की विशेष पूजन विधि एवं सुंदरकांड पाठ से हुई, तत्पश्चात भजन संध्या में कलाकारों ने भक्तिरस में डूबे भजन प्रस्तुत किए, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया।

इस आयोजन में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संतोष दुबे, पत्रकार श्री अविनाश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहने की कामना की।
कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक मिश्रा ‘जोशीसर’ ने सभी आगंतुकों, सहयोगियों व भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में भक्ति और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है।