तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भजन संध्या व भंडारा संपन्न

हजारों श्रद्धालुओं और 100 से अधिक कलाकारों ने किया सहभाग

एनबीडी नालासोपारा,

नालासोपारा पूर्व स्थित दुबे इस्टेट परिवार एवं परिसर के समस्त दुकानदारों द्वारा, अमित ओमप्रकाश दुबे के नेतृत्व में, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम रविवार 3 अगस्त की सायंकाल से सोमवार 4 अगस्त की सुबह तक तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भजन संध्या एवं भंडारा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सायं 6 बजे रामधुन (हरे राम हरे राम…) के संगीतमय गायन से हुई, जो संपूर्ण साज-बाज के साथ रात 9 बजे तक अनवरत चला। तत्पश्चात विभिन्न भाषाओं में भजन संध्या आरंभ हुई जो सुबह 8 बजे तक चली। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और भक्तिरस में सराबोर हो उठे।

इस विशेष अवसर पर देशभर से आए 100 से अधिक म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों ने स्वेच्छा से भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में आद्य शंकराचार्य जगद्गुरु त्रिकाल भवन्ता सरस्वती जी माता, सदमार्गी अखाड़ा के श्री सुबोधानंद जी महाराज, राजपूताना परिवार के ददन सिंह जी, सुरेश आनंद ओझा, शिवेश मिश्रा, संजय तिवारी सफल, अंकिता दुबे, रागिनी प्रजापति समेत कई प्रतिष्ठित कलाकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी श्रद्धालुओं एवं कलाकारों द्वारा भगवान तुंगारेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर तथा अमित ओमप्रकाश दुबे द्वारा सम्मान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और समाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण बना।

श्रद्धालुओं और कई कलाकारों ने किया सहभाग

नालासोपारा पूर्व स्थित दुबे इस्टेट परिवार एवं परिसर के समस्त दुकानदारों द्वारा, अमित ओमप्रकाश दुबे के नेतृत्व में, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम रविवार 3 अगस्त की सायंकाल से सोमवार 4 अगस्त की सुबह तक तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भजन संध्या एवं भंडारा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सायं 6 बजे रामधुन (हरे राम हरे राम…) के संगीतमय गायन से हुई, जो संपूर्ण साज-बाज के साथ रात 9 बजे तक अनवरत चला। तत्पश्चात विभिन्न भाषाओं में भजन संध्या आरंभ हुई जो सुबह 8 बजे तक चली। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और भक्तिरस में सराबोर हो उठे।

इस विशेष अवसर पर देशभर से आए 100 से अधिक म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों ने स्वेच्छा से भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में आद्य शंकराचार्य जगद्गुरु त्रिकाल भवन्ता सरस्वती जी माता, सदमार्गी अखाड़ा के श्री सुबोधानंद जी महाराज, राजपूताना परिवार के ददन सिंह जी, सुरेश आनंद ओझा, शिवेश मिश्रा, संजय तिवारी सफल, अंकिता दुबे, रागिनी प्रजापति समेत कई प्रतिष्ठित कलाकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी श्रद्धालुओं एवं कलाकारों द्वारा भगवान तुंगारेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर तथा अमित ओमप्रकाश दुबे द्वारा सम्मान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और समाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण बना।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo