ठाणे पुलिस की बड़ी कामयाबी – 10 करोड़ की ड्रग्स जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

एनबीडी ठाणे,

ठाणे की चुंबा पुलिस और परिमंडल 6 की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के वलसाड से 10 किलो से ज्यादा अम्फेटामाइन (नशीली ड्रग्स) जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। इस मामले में रहीम माजिद शेख नाम के एक 30 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को मिली जानकारी के बाद एक खास टीम बनाई गई और गुजरात में दबिश देकर यह ड्रग्स पकड़ी गई। आरोपी ये ड्रग्स मुंबई में बेचने वाला था। पुलिस ने एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस कार्रवाई में ठाणे, मुंबई और गुजरात पुलिस की टीम ने मिलकर काम किया। पकड़ी गई ड्रग्स का वजन करीब 11 किलो 53 ग्राम है।

इस सफलता में पुलिस आयुक्त श्री विक्रम देशमुख और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।

यह कार्रवाई नशे के कारोबार के खिलाफ ठाणे पुलिस की बड़ी जीत है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo