भांडुप में यूबीएम द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन


सरस् महाराज के मुखारविंद से कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त

एनबीडी संवाददाता भांडुप,

भांडुप विधानसभा में लगातार राम नाम की बयार चल रही है । अब उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा भांडुप में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है जो 14जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगा। कथा के मुख्य आयोजक मंगला शुक्ला एवं एड. योगिता अनुपम दूबे के संयोजन में मारुती मंदिर, लेक रोड, पर चल रहे कथा में बनारस से पधारे कथा वाचक श्री शिवानंद मिश्रा ‘सरस ‘ काशी वाले अपनी सरस वाणी से प्रभु श्रीराम की लीलाओं का वर्णन कर रहे हैँ l जिसे भक्त मंत्रमुग्ध होकर श्रवण कर रहें हैं।

सरस महाराज ने रामकथा के महत्व पर प्रकाश
अयोध्या से पधारे कथावाचक पद्मेश महाराज ने व्यासपीठ से कहा, “जब हम किसी को कष्ट नहीं देंगे, वही सच्चा रामराज होता है।” उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि वे व्यासपीठ से जो भी शब्द सुनें, उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। शिवाकांत महाराज ने आगे कहा श्रीराम की कथा आंसुओं, त्याग, समर्पण और प्रेम की कथा है।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में भांडुप के विधायक अशोक पाटील,मुलुंड बीजेपी अध्यक्ष मनीष तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अविनाश पांडेय, राजेश गुप्ता, परशुराम सेना के आरके मिश्रा, कांग्रेस के दयाशंकर सिंह, भाजपा के आरडी यादव आदि गणमान्य कथा में पहुंच भगवान के दर्शन किए और महराज का आशीर्वाद लिया।

श्रीराम कथा के आयोजन में राजेश मिश्रा, मोहित सिंह, नितिन मिश्रा,गुलाब दूबे,चन्द्रवीर यादव,सदाशिव चतुर्वेदी, विनय त्रिपाठी,सुधाकर मिश्रा, संतोष मौर्या,
सुनील यादव,रमेश यादव,राकेश शुक्ला का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है l यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हो मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण कर रहें हैं।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo