विधायक रमेश मिश्रा और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एनबीडी जौनपुर,
ग्राम शाहपुर, पीली नदी तट – बदलापुर (जौनपुर) में “पीली नदी प्रवाह पथ के तटीय क्षेत्र में 51 हज़ार वृक्षारोपण” के महाअभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण व वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री अरुण कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।

विधायक रमेश मिश्रा ने कहा, वृक्षारोपण केवल एक समारोह नहीं, यह भावी पीढ़ी के लिए एक जिम्मेदारी है। बदलापुर क्षेत्र को हराभरा और प्रदूषणमुक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”
इस अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री (महाराष्ट्र) कृपाशंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, प्रकृति से छेड़छाड़ ने मानव जीवन को संकट में डाल दिया है। अब समय है कि हर व्यक्ति आगे आकर एक पेड़ लगाए, यही सच्चा राष्ट्रसेवा है।”
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, विधायक आर. के. पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र (IAS) और प्रभागीय वनाधिकारी प्रमिला सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की भागीदारी रही।
इस अभियान का आयोजन विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से हुआ, जिसका उद्देश्य पीली नदी के तटवर्ती क्षेत्र को हरित पट्टी में बदलना है।
कार्यक्रम में छात्र, युवा, महिला समूह व सामाजिक संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस पहल को क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।