पूर्वांचल के बाहुबली नेता बृजेश सिंह का सुरियावा में भव्य सम्मान

एनबीडी भदोही,

पूर्वांचल के बाहुबली नेता तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह का रविवार को सुरियांवा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया द्वारा 51 किलो के फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा वहीं उनको गदा भेट किया गया। इस दौरान पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह सुरियावां थाना क्षेत्र परिसर में पहुंचे जहां थाना परिसर में बने शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया।

इस दौरान बृजेश सिंह ने कहा कि जनता की सेवा के लिए जो भी मुझे जिम्मेवारी मिलेगी, मैं करता रहूंगा।उनके साथ आए वर्तमान विधान परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह के प्रतिनिधि संजय ने नगर के वार्ड संख्या 5 में 800 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण कराए जाने की घोषणा की । अध्यक्ष विनय चौरसिया ने इसके लिए एमएलसी व पूर्व एमएलसी के साथ ही वर्तमान एमएलसी प्रतिनिधि का भी आभार जताया। इस मौके पर रमाकांत जायसवाल, मनु सिंह, पंजाबी मोदनवाल, जलालुद्दीन सिद्दीकी, गिरजा शंकर, अभिषेक कुमार ,टोनी सिंह , रितेश सिंह, गोपाल विक्की सिंह, विजय वर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo