मृतका शालू के परिवार में पसरा मातम
एनबीडी मुलुंड संवाददाता,
मायानगरी में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रहा है। मुलुंड पश्चिम के अमरनगर की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसके परिवार में मातम फैल गया है। बता दें कि शालू रोहित यादव (20) अपने चाचा अमरजीत को टिफिन पहुंचाने जा रही एक बिल्डिंग में वॉचमैन थे। जब वह अमरनगर से नीचे श्रीराम पाड़ा के पास सड़क से गुजर रही थी तो इसी दौरान लड़की एक ट्रक के चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल मनपा अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका शालू के पिता रोहित कुमार यादव ने बताया कि यह उनकी सबसे छोटी बच्ची थी। वह आजमगढ़ जनपद के तरवां गांव के मूल निवासी हैं। मुलुंड पुलिस ने वाहन चालक मोहम्मद जाकिर खान को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है मुलुंड में अनियंत्रित तरीके से चल रहे हैवी वाहनों पर पुलिस क्या नकेल कस पाएगी यह देखने वाली बात होगी।