एनबीडी मुंबई,
महामानव डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गंगाशक्ति फाउंडेशन द्वारा संविधान पूजन व पाठन दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर लाखों लोगों को उनकी अपनी भाषा में संविधान की प्रति भेंट की गई।
आयोजको मे राजीव मिश्रा ने कहा, “संविधान दिवस सिर्फ मनाने के लिए नहीं, पढ़ने और समझने के लिए है। जब तक हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों को नहीं जानेंगे, तब तक सच्चा लोकतंत्र अधूरा रहेगा।”

फाउंडेशन की इस पहल ने न केवल लोगों को जागरूक किया बल्कि एक मौन साजिश की ओर भी इशारा किया—“आख़िर क्यों आम नागरिक को संविधान पढ़ने से रोका जा रहा है?” संविधान जागरूकता की यह लौ अब रुकने वाली नहीं।