राष्ट्रवादी नौजवान सभा द्वारा भगत सिंह जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

एनबीडी जौनपुर,

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी नौजवान सभा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 27 सितंबर को श्री आरपी फार्मेसी कॉलेज,खजूरन, बदलापुर में आयोजित किया गया है । कॉलेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार शुक्ला ( मोनू ) ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सौजन्य तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह तथा सचिव राणा सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित शिविर में पॉपुलर हास्पिटल, वाराणसी की डॉक्टर यूनिट–
डॉ० के. पी.सिंह सिंह(MBBS,MD,Dipcard) चेस्ट एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डॉ० विकास मिश्रा (MBBS, MD) फिजिशियन, डॉ० प्रियंका जायसवाल
(MBBS, MS) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. ऊर्जाश्वेता सिंह (MBBS, MD,) चर्म रोग, कुष्ठ रोग,एलर्जी और सौंदर्य रोग विशेषज्ञ के साथ जौनपुर डॉक्टर यूनिट -डॉ० एम एम अब्बास (MBBS, MD, Dipcard ) USA वरिष्ठ जनरल फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ० संदीप देशमुख MBBS, MD, DM) नेफ्रोलाजी, किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ० संजय सिंह MD (फिजिसियन) ,डॉ० उत्तम गुप्ता (MBBS MD) न्यूरो ,मानसिक रोग विशेषज्ञ),डॉ० बृजेश कन्नौजिया (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) MBBS, MS (ENT) सर्जन, डॉ० विपुल सिंह MBBS, DCH (पिडियाट्रिक्स),
डॉ० निदा सलाम CGO (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ० रॉबिन सिंह (MBBS. Ms), हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ० एस. डी. अब्बासी B.P.T. NDEP (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ अजीत कुमार
BDS, FDS (डेंटल सर्जन) तथा डॉ० संदीप मौर्य (UP. UMS (ऑप्टोमेटिस्ट) नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे । लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo