गधियाँवा से कल रविवार की सुबह 6 बजे निकलेगी निःशुल्क महाकुंभ स्नान बस सेवा यात्रा

एनबीडी पट्टी,

हिंदू आस्था को मजबूत करने और सनातन धर्म के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कल रविवार की सुबह ६ बजे 16 फरवरी को आसपुर देवसरा स्थित गधियाँवा ग्राम से महाकुंभ प्रयागराज निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत होगी ।
ग्राम गधियाँवा से महाकुंभ स्नान हेतु निःशुल्क बस सेवा प्रयागराज पहुँच श्रद्धालुओं को गंगा में स्नान करवाकर वापस लाएगी । यह आयोजन वरिष्ठ समाजसेवक दिनेश कुमार पांडेय, पत्रकार व समाजसेवी अविनाश दिनेश पांडेय और समाजसेवक आलोक पांडेय द्वारा किया जा रहा है।
सभी ग्रामवासी इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और अपना स्थान निःशुल्क बुक करने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

  • मो. 7666994095 (शुभम पांडेय)
  • मो. 8976110254 (आलोक पांडेय)
  • मो. 9987792448 (अविनाश पांडेय)
    स्थान: शुक्लान-पडान चौराहा, बाबा किराना स्टोर, गधियाँवा
समय: 16 फरवरी, रविवार, सुबह 6 बजे
    अविनाश पांडेय ने कहा इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामवासियों को महाकुंभ स्नान का एक अद्भुत और पवित्र सुविधा प्रदान करना हैं ।
Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo