गृह मंत्री अमित शाह से मिले पूर्व मंत्री मोती सिंह

एनबीडी दिल्ली,

आज नई दिल्ली स्थित कृष्णा मेनन मार्ग पर भारत सरकार के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से सौजन्य भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ जी ने इस भेंट के दौरान देश, संगठन और विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद किया।

यह भेंट न केवल स्नेह और सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि नेतृत्व, मार्गदर्शन और राष्ट्रीय हितों को लेकर एक प्रेरणादायक संवाद का भी अवसर बनी।

पूर्व मंत्री श्री मोती सिंह जी ने कहा —

“अपने अत्यंत व्यस्त समय में भी सौजन्य भेंट हेतु समय प्रदान करने के लिए माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से आभार। उनके विचारों, दृष्टिकोण और राष्ट्रहित के प्रति प्रतिबद्धता ने सदैव प्रेरणा दी है।”

इस मुलाकात को राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo