ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप में ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन ने रचा इतिहास

एनबीडी मुंबई,

हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ, जिसने पत्रकारिता जगत में खेल भावना और सौहार्द्र का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। टूर्नामेंट इस वर्ष और भी रोमांचक रहा, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

इस विशेष आयोजन में TV9, एबीपी माझा, पुढारी न्यूज़, ग्लोबल चक्र टीवी, लिस्ट संगठन और इंडिया टीवी सहित दर्जनों मीडिया समूहों से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया। मैदान में पत्रकारों का जोश देखते ही बनता था, जिन्होंने खबरों की दुनिया से निकलकर क्रिकेट पिच पर अपना जौहर दिखाया।

मुंबई के चेंबूर स्थित जवाहर मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन बेहद यादगार रहा। फाइनल मुकाबले में ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन ने जबरदस्त खेल भावना और उत्कृष्ट टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि पत्रकारिता से जुड़े लोग न केवल कलम के धनी हैं, बल्कि खेल के मैदान पर भी किसी से कम नहीं। आयोजकों ने प्रतिभागियों के उत्साह और योगदान की सराहना करते हुए अगले वर्ष इस आयोजन को और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo