एनबीडी मुलुंड,
मुंबई शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान और समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) पर उत्कृष्ट शोध के लिए मुंबई विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट (Ph.D.) उपाधि प्राप्त करने वाली डॉ. शशिकला पटेल का सम्मान समारोह केशवपाड़ा, मुलुंड (पश्चिम) में सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य रूप से आयोजित किया गया।
डॉ. शशिकला पटेल, जो आर. आर. एजुकेशनल ट्रस्ट बी.एड. कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, ने अपना शोधकार्य प्रो. डॉ. प्रशांत काले (गोखले एजुकेशनल रिसर्च सेंटर, परेल) के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया। उनका शोध शिक्षा में समावेशिता को लेकर एक महत्वपूर्ण और समाजोपयोगी अध्ययन माना जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक और शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न प्रदान कर डॉ. पटेल को सम्मानित किया। समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, बीरेंद्र पाठक (महासचिव, उत्तर भारतीय मित्र मंडल), डॉ. सचिन सिंह (अध्यक्ष, युवा ब्रिगेड एसोसिएशन), डॉ. आर. एम. पाल (महासचिव, उत्तर भारतीय संघ, मुलुंड), चन्द्रवीर यादव (महासचिव, अखिल भारतीय यादव महासभा, मुंबई), विनय शर्मा ‘दीप’ (कवि एवं साहित्यकार), एड. शरीफ खान (अध्यक्ष, समता हॉकर्स यूनियन), डॉ. अमर बहादुर पटेल (अध्यक्ष, निर्मला फाउंडेशन), डॉ. रवि राजभर, श्रीमती जयबाला सिंह, राकेश मिश्रा, विजय यादव, मैथ्यु चेरियन, एन. के. सिंह समेत अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।