बप्पा के दरबार में जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, बैग व खाद्य सामग्री वितरित

एनबीडी मुंबई,

न्यू क्रिएशन सोसायटी पांचवा रास्ता खार सोसायटी के अध्यक्ष निखिल रूपारेल की तरफ से सोसाइटी में स्थापित गणपति बप्पा के दरबार में फिल्म अभिनेत्री तथा मॉडल पूनम पांडे के हाथों जरूरतमंद व गरीब बच्चों को व्हीलचेयर, बैग तथा खाद्य सामग्री का वितरण समिति द्वारा किया गया।

इस मौके पर निखिल रूपारेल मन्नू रूपारेल , प्रीति चौकसी के साथ-साथ समिति के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo