एनबीडी ठाणे,
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और पलायन की घटनाओं को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद व प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की जोरदार मांग की है। ठाणे में आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी हिंदुओं की सुरक्षा करने में विफल रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के बाद बंगाल में हिंदुओं पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं। मुर्शिदाबाद में असामाजिक तत्वों ने पुलिस के सामने हिंदू परिवारों की हत्या की, संपत्तियाँ जलाई गईं और ममता सरकार मूकदर्शक बनी रही।
म्हस्के ने ममता बनर्जी की तुलना 26/11 हमले के आरोपी तहव्वूर राणा से करते हुए उन्हें “ममता राणा” कहा। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वे बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का निषेध करेंगे?

उन्होंने घोषणा की कि शिवसेना का एक शिष्टमंडल जल्द बंगाल जाकर पीड़ित हिंदू परिवारों से मिलेगा और मदद पहुंचाएगा।
थकी हुई पार्टी, थके हुए नेता
सांसद म्हस्के ने कहा, “बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे ले जा रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व को जनता ने स्वीकार किया है। आज एआई से बालासाहेब का नाम इस्तेमाल करनेवाले असली नहीं, थकी हुई पार्टी और थके हुए नेता रह गए हैं। संजय राऊत जलती लकड़ी की तरह हैं, जिनसे अब सिर्फ धुआं निकलता है।”