मुलुंड के रहवासियों की परेशानियों पर कार्य करने का लिया संकल्प..
एनबीडी संवाददाता मुलुंड,
मुलुंडकरो की बुनियादी सुविधाओं की मांग के लिए कार्य करने वाली “जागृत मुलुड़कर संस्था” ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में चाय पर चर्चा का आयोजन किया।
इस चर्चा में मुलुंड और भांडुप ट्रैफिक इंचार्ज सीनियर पुलिस निरीक्षक अजीत सुले नागरिकों से मिलने पहुंचे। नागरिकों ने उन्हें मुलुंड के ट्रैफिक से रिलेटेड कई सारे समस्याएं बताईं जिसे उन्होंने जल्द निदान निकालने की बात कही। ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक ने साथ ही जागरूक नागरिकों को मुलुंड की बेहतरीन के लिए कुछ और टिप्स भी दिए ।
चर्चा में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष दुबे ने लोगों का मार्गदर्शन करते हुए कहा हम मुलुंडकर विभिन्न परेशानियों को लेकर अलग-अलग डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों तक अपनी बात संवैधानिक तरीके से पहुँचाकर उसके निदान के लिए में कार्य करेंगे ।
\
वहीं समाजसेवी निर्मल ठक्कर ने कहा कि, यह बहुत ही सुनहरा अवसर है की आज हम सब एकत्रित होकर मुलुंड में नागरिकों को हो रहे परेशानियों के बारे में न सिर्फ सोच रहे हैं बल्कि उसके निराकरण के बारे में जमीनी स्तर पर कार्य भी कर रहे हैं। समाजसेवी शरदराम सेजपाल ने कहा हम आगे 2025 में मुलुंड के मुख्य मुद्दों पर लेकर विभिन्न संघटनो के साथ कार्य करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अविनाश पांडेय ने कहा की हमारे मुलुंडकरो के संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है। हम सब की जिम्मेदारी है कि मुलुंड के परेशानियों पर अपनी पैनी नजर रखें और सत्ता के कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार शाषन-प्रशासन तक अपनी बात निडर होकर पहुचाएंगे। इस चर्चा पर अल्पेश डेढिया, विपिन पांचाल, भावना शाह,दर्शना राठौड़, जय पांडेय, चेतन बोर्डवेकर, कौशिक ठक्कर, कमल कोटाई,रामकृष्णन, नीलेश ठक्कर, हर्षिका कटारिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें।