नवरात्रि पर देवकुंज आई हॉस्पिटल का अल्प शुल्क में भव्य नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

एनबीडी मुंबई,

समाजसेवा और स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देवकुंज आय हॉस्पिटल चॅरिटेबल ट्रस्ट, मुलुंड (प.) ने नवरात्रि के अवसर पर विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर की घोषणा की है। यह शिविर 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक मात्र 100 रुपये में अपनी आँखों की जांच और आवश्यक उपचार करवा सकेंगे। शिविर में आधुनिक उपकरणों और अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।  इस संस्था को डॉ शांतीलाल शहा और डॉ कुसुम शहा ने स्थापित किया था । अब संस्था के मॅनेजिंग ट्रस्टी सुनील रामनाथ सानप के सानिध्य में  समाज कल्याण का कार्य किया जा रहा है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मृदुला भावे (आई सर्जन, एफआरसीएस) ने कहा, “देवकुंज आय हॉस्पिटल का ध्येय केवल उपचार करना नहीं है, बल्कि हर वर्ग तक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना है। आँखों की देखभाल हर नागरिक का अधिकार है और इस शिविर से हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं।”

डॉ. मोहिनी मोडक (आई सर्जन) ने कहा, “आजकल बढ़ती स्क्रीन टाइम और बदलती जीवनशैली के कारण आँखों की समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। नियमित जांच से कई गंभीर रोगों को समय रहते रोका जा सकता है। यह शिविर न केवल मरीजों को उपचार देगा बल्कि जागरूकता भी फैलाएगा।”

वहीं, डॉ. गीतांजलि वारवारकर (आई सर्जन) ने शिविर को मानवीय दृष्टिकोण से सराहते हुए कहा, “देवकुंज आय हॉस्पिटल की यह पहल बताती है कि स्वास्थ्य सेवा केवल बड़े अस्पतालों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। आम नागरिक को भी आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा कम खर्च में मिलना जरूरी है। यही वास्तविक समाजसेवा है।”

डॉ. सारंग वर्तिकर (आई सर्जन) ने कहा, “हमारी कोशिश है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों की चिकित्सा यहाँ उपलब्ध हो। मात्र 100 रुपये में यह सेवा देना, वास्तव में आमजन को राहत देने वाला कदम है। यह पहल निश्चित ही हजारों लोगों के जीवन को नई दृष्टि देगी।”

इसके पहले शिविर का लाभ लेने वाले स्थानीय निवासी श्री नितिन देशमुख ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “इतने कम खर्च में इतनी बेहतरीन सेवा मिलना हमारे जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है। देवकुंज आय हॉस्पिटल का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी है। हम आभारी हैं कि संस्था ने हमें स्वास्थ्य का यह उपहार दिया।”

संस्था द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिविर की अवधि सीमित होगी और यहाँ सभी प्रकार की कैशलेस इंश्योरेंस सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। नवरात्रि के पावन अवसर पर देवकुंज आय हॉस्पिटल की यह पहल वास्तव में समाज के लिए एक अनमोल दृष्टिदान साबित होगी।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo