किसानों की सेवा के लिए उप डाकपाल सुजीत कुमार श्रीवास्तव सम्मानित

जौनपुर। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को डाकघर के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज खुटहन डाकघर के उप डाकपाल सुजीत कुमार श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डाक सहायक श्री प्रकाश उपस्थित रहे।

संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र से उनका सम्मान किया। सुजीत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में किसानों को आधार कार्ड संबंधी सभी सुविधाएं देने के साथ-साथ सरकार की तमाम बचत योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo