मेट्रो स्टेशन का नाम श्री एल आर तिवारी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट करने की मांग

एनबीडी भायंदर,

मीरा रोड पूर्व का कनकिया परिसर पूरी तरह से एजुकेशन हब के रूप में तब्दील हो चुका है। इसका पूरा श्रेय राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी को जाता है, जिन्होंने यहां 6 बड़े कॉलेजों की स्थापना की है, जिसमें 16 हजार से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज,श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज, श्री एल आर तिवारी लॉ कॉलेज, आर्किटेक्चर कॉलेज, राहुल इंटरनेशनल स्कूल, बीएड कॉलेज यहां संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें काफी दूर-दूर से विद्यार्थी पढ़ते आते हैं। मीरा भायंदर मेट्रो का काम अंतिम चरण में है। कनकिया रोड के स्टार्टिंग पॉइंट पर, मैकडॉनल्ड के पास एक मेट्रो स्टेशन बन चुका है, जिसका नामकरण होना है।

लोगों की मांग है कि इस मेट्रो स्टेशन का नाम मीरा भायंदर को शैक्षणिक पहचान दिलाने वाले श्री एल आर तिवारी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम पर रखा जाए ताकि इन कॉलेजो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक, स्थानीय जनता और शिक्षा प्रेमी गर्व की अनुभूति कर सकें। ज्ञातव्य हो कि बोरीवली वेस्ट के शिंपोली में मेट्रो स्टेशन का नाम स्थानीय आदित्य कॉलेज के नाम पर रखा गया है। अनेक शिक्षाविदों के साथ-साथ राजनीति तथा समाज सेवा से जुड़े लोगों का भी कहना है कि विगत वर्षों में यहां हर प्रकार की शिक्षा की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है।

श्री एल आर तिवारी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के चलते यह परिसर शिक्षा का नया केंद्र बन गया है। ऐसे में इस मेट्रो स्टेशन का नाम श्री एल आर तिवारी एजुकेशन इंस्टीट्यूट रखना न्यायसंगत और सराहनीय होगा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo