पुनर्वसू मित्तल आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का स्नेहमिलन समारोह संपन्न, वैद्य राकेश शर्मा का हुआ सम्मान

एनबीडी मुंबई,

अंधेरी स्थित होटल तुंगा इंटरनॅशनल में पुनर्वसू मित्तल आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का स्नेहमिलन समारोह एवं प्रीतिभोज हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। श्री मित्तल आयुर्वेद स्नातक संघ द्वारा आयोजित इस समारोह में देशभर से आयुर्वेद जगत की प्रमुख हस्तियाँ एवं वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे वैद्य राकेश शर्मा, जो भारतीय चिकित्सा प्रणाली राष्ट्रीय आयोग (नई दिल्ली) में अध्यक्ष, आचार एवं पंजीयन बोर्ड सहित पंजाब सरकार में पूर्व आयुर्वेद निदेशक रह चुके हैं। उनके दशकों लंबे योगदान के लिए शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न देकर उनका सम्मान किया गया।

वैद्य शर्मा ने आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों को तकनीकी व परंपरागत संतुलन के साथ नीति निर्माण से लेकर जमीनी स्वास्थ्य सेवाओं तक सशक्त किया है।

कार्यक्रम की गरिमा को अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य रामदास आव्हाड एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री वैद्य अनिल दुबे सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया। साथ ही, डॉ. संजय छाजेड़, वैद्य ऋजुता दुबे, वैद्य ओमप्रकाश दुबे, डॉ. कल्पना चौधरी, डॉ. विनोद मेहता, डॉ. घनश्याम शर्मा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. छोटे लाल यादव ने किया, जिनके कुशल समन्वय और एस्सेल ग्रुप की हिल वेलनेस क्लिनिक के CEO अजय शर्मा के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ।

पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताज़ा कीं, गानों व हंसी-मज़ाक के बीच स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। यह आयोजन न केवल मिलन का अवसर रहा, बल्कि आयुर्वेदिक समुदाय की एकता व परंपरा के प्रति आदरभाव का प्रतीक भी रहा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo