कांग्रेस राकेश शेट्टी हर चुनौती के लिए तैयार

rakesh setti congres

मुलुंड में कांग्रेस की प्रचार ने पकड़ा रफ्तार…

मुंबई संवाददाता,

विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए कुछ ही दिन शेष है। मुलुंड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे महा आघाड़ी प्रत्याशी राकेश शेट्टी ने प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। प्रचार अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा परिभ्रमण कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की जा रही है। घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी को जिताने की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जहां भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक मिहिर कोटेचा को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं महाआघाडी ने कांग्रेस के राकेश शेट्टी को मैदान में उतारा है। राकेश अपने प्रचार के लिए स्लम झुग्गियों से लेकर बिल्डिंग पहुंच रहे है। वहीं जनता का अच्छा साथ मिल रहा है।

कांग्रेस राकेश शेट्टी हर चुनौती के लिए तैयार

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी का हाईटेक प्रचार कर रहे हैं । वो चुनाव के हर चुनौती के लिए तैयार है । इस बार इतिहास बनाने के लिए राकेश जमीनी स्तर पर अपना प्रचार कर रहे हैं। आपको बता दें कांग्रेस को इस सीट पर भले ही 35 सालों से जीत का सेहरा न बंधा हो। लेकिन इस बार मुलुंड विधान सभा में कांटे का टक्कर दिख रहा है।

स्काई वाक रुकवाया,वनविभाग इफेक्टेड को मुलुंड में घर दिलाया…

स्टेशन के पास स्काई वाक का निर्माण शुरू हो गया था। इसका कई साल पहले मुलुंड खुलकर राकेश शेट्टी ने विरोध कर बंद करवाया था। वनविभाग वालों से मुलुंडकर के आवास बचाए थें। इसके अलावा क्षेत्र में सक्रिय नेता के रूप में राकेश का नाम है।

दूसरा धारावी नहीं बनने दूंगा, मुलुड़करो के हक की लड़ूंगा ..

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी ने कहा कि मुलुंड को दूसरा धारावी नहीं बनने दूंगा। आज जनता महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही है और भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। यह सरकार कार्पोरेट घरानों के लिए कार्य कर रही है। उसे आम जनता से कुछ लेना देना नहीं है। हमारी लड़ाई राकेश बनाम मिहीर नही बल्कि राकेश बनाम गौतम अडानी है । जिसको महायुती मुंबई का अगला मालिक बनाना चाहती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *