मुंबई में जबरन स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी का उग्र विरोध

कांग्रेस का ऐलान सरकार नहीं मानी तो सड़कों पर उतरेगा जनसैलाब

एनबीडी मुलुंड,

मुंबई में अदानी ग्रुप द्वारा जबरन स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के फैसले ने जनता में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। कांग्रेस ने इस निर्णय को जनविरोधी और अन्यायपूर्ण करार देते हुए MSEDCL और सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के प्रवक्ता राकेश शंकर शेट्टी ने इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुलुंड के MSEDCL कार्यकारी अभियंता श्रीनिवास चतलावर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

कांग्रेस की पांच प्रमुख मांगें:

1️⃣ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए।

2️⃣ मौजूदा पोस्टपेड बिलिंग प्रणाली को जारी रखा जाए और उपभोक्ताओं को विकल्प दिया जाए।

3️⃣ जनता से राय लेकर पारदर्शी तरीके से कोई नया निर्णय लिया जाए।

4️⃣ किसी भी उपभोक्ता को जबरन स्मार्ट मीटर लेने के लिए बाध्य न किया जाए।

5️⃣ महाराष्ट्र सरकार और MSEDCL को उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरकार ने जनता की आवाज दबाने की कोशिश की, तो कांग्रेस राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने इस फैसले को जनता पर जबरन थोपा गया अन्याय करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के समर्थन से सरकार और अदानी ग्रुप के इस निर्णय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। अब सवाल यह उठता है – क्या सरकार जनता की आवाज सुनेगी या अदानी ग्रुप के पक्ष में काम करेगी?

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo